लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘‘राजा भइया’’ ने उचित दर विक्रेताओं के लाभांश एवं परिवहन तथा ढुलाई आदि के दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।
यह जानकारी देते हुए खाद्य एवं रसद मंत्री ने आज यहां बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना व ए.पी.एल./बी.पी.एल. हेतु दुकानदारों के लाभांश व परिवहन तथा हैण्डलिंग की अन्य मदों की दरों को एक समान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों का लाभांश वर्तमान में 17.00 रूपये प्रति कुन्तल सेे बढ़ाकर 30.00 रूपये प्रति कुन्तल कर दिया गया है। इसी तरह हैण्डलिंग व्यय को 5.46 रूपये से बढ़ाकर 10.00 रूपये प्रति कुन्तल, डोर स्टेप डिलीवरी दर को 10.00 रूपये से बढ़ाकर 20.00 रूपये प्रति कुन्तल तथा निगम डिपो से राजकीय गोदाम तक औसत परिवहन व्यय को 12.47 रूपये से बढ़ाकर 20.00 रूपये प्रति कुन्तल कर दिया गया है।
खाद्य मंत्री ने बताया कि इसी तरह प्रशासनिक व्यय को 80 पैसे से बढ़ाकर 8.00 रूपये प्रति कुन्तल, गोदाम का किराया 2.05 रूपये से बढ़ाकर 4.00 रूपये प्रति कुन्तल, बफर निर्माण पर व्यवस्था हेतु 20 पैसे से बढ़ाकर 2.00 रूपये प्रति कुन्तल, गोदाम का रख -रखाव, सुरक्षा एवं आधुनिकीकरण हेतु 52 पैसे से बढ़ाकर 2.00 रूपये प्रति कुन्तल तथा 15 दिन के लिए ब्याज की दर को 1.50 रूपये से बढ़ाकर 2.00 रूपये प्रति कुन्तल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वृद्धि के फलस्वरूप अब प्रति कुन्तल कुल व्यय 50.00 रूपये के स्थान पर 100 रूपये प्रति कुन्तल हो जाएगा।
खाद्य मंत्री ने बताया कि ए.पी.एल. व बी.पी.एल. गेहूँ व चावल के उपभोक्ता मूल्य को गुणांकित (राउण्ड फिगर) करते हुए ए.पी.एल. गेहूँ मूल्य को 6.60 रूपये के स्थान पर 7.00 रूपये प्रति किलो तथा बी.पी.एल. गेहूँ को 4.65 रूपये के स्थान पर 5.00 रूपये प्रति कुन्तल कर दिया गया है। इसी तरह चावल मूल्य को भी ए.पी.एल. के लिए 8.80 रूपये के स्थान पर 9.00 रूपये प्रति किलो तथा बी.पी.एल. के लिए 6.15 रूपये के स्थान पर 7.00 रूपये प्रति किलो ग्राम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गेहूँ तथा चावल के मूल्यों को उपभोक्ताओं तथा दुकानदारों की सुविधा के मद्देनजर गुणांकित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित उपभोक्ता मूल्य को 1.00 रूपये के गुणक के आधार पर कर दिया गया है क्योंकि वर्तमान में पैसे के गुणक से कठिनाइयां आती हैं।