लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि मुख्य कर-करेत्तर राजस्व वाले मदों में वित्तीय वर्ष 2021-22 के जून माह में कुल 11164.11 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि वर्ष 2020-21 के जून माह में 9034.83 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। इस प्रकार माह जून, 2021 में गत् वर्ष के माह जून, 2020 की तुलना में 2129.28 करोड़ रू0 अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जी0एस0टी0 के अन्तर्गत माह जून, 2021 में कुल 3481.73 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष जून,2020 के माह में प्राप्ति 2938.91 करोड़ रू0 थी। वैट के अन्तर्गत माह जून, 2021 में 2033.44 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह जून, 2020 में प्राप्ति 1522.20 करोड़ रू0 थी।
वित्तमंत्री ने बताया कि आबकारी के मद में माह जून, 2021 में कुल 2988.96 करोड़ रू0 की राजस्व प्राप्ति हुई जबकि गत् वर्ष माह जून, 2020 में प्राप्ति 2754.93 करोड़ रू0 थी। स्टाम्प तथा निबन्धन के अन्तर्गत माह जून, 2021 की राजस्व प्राप्ति 1825.40 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह जून, 2020 में प्राप्ति 1048.59 करोड़ रू0 थी। परिवहन के अन्तर्गत माह जून, 2021 की राजस्व प्राप्ति 591.10 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह जून, 2020 में प्राप्ति 433.13 करोड़ रू0 थी। करेत्तर राजस्व की प्रमुख मद भू-तत्व तथा खनिकर्म के अन्तर्गत माह जून, 2021 में प्राप्ति माह जून, 2021 में प्राप्ति 243.48 करोड़ रू0 है जबकि गत् वर्ष माह जून, 2020 में प्राप्ति 337.07 करोड़ रू0 थी।
श्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में जून 2021 तक मुख्य कर राजस्व के अन्तर्गत 44826.19 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 30156.58 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है, जो लक्ष्य का 67.3 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में जून, 2021 तक करेत्तर राजस्व प्राप्ति के मदों में 6067.85 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 1953.43 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। कर राजस्व की मद जी0एस0टी0 एवं वैट में जून, 2021 तक 22813.19 करोड़ रूपये के लक्ष्य के सापेक्ष 16556.76 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। उन्होंने बताया कि वैट के मद में 6087.09 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 5146.60 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है जो 84.5 प्रतिशत है।
वित्त मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रथम तिमाही में आबकारी मद में लक्ष्य 11953.00 करोड़ रूपये के सापेक्ष 8368.64 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है। स्टाम्प तथा निबन्ध के मद में 6296 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 3669.64 करोड़ रूपये की प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि परिवहन के मद में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जून तक 2361 करोड़ रूपये लक्ष्य के सापेक्ष 1459.88 करोड़ रूपये की प्राप्ति हुई है।