मुंबई: आज के समय में हर युवा का सपना होता है की उसके बात एक अच्छी जॉब हो और अगर उसके पास सरकारी जॉब हो तो उसके अभी सपने पुरे हो जाते है। अगर आप काफी समय से किसी जॉब की तलाश कर रहें है और आपको सरकारी जॉब की जरूरत है तो यह न्यूज़ आपके लिए हो सकती है। अगर आप में निम्न पदो के अनुसार योग्यता है तो आप आज ही आवेदन कर अपने सपनों को पूरा करने की तैयारी में लग जाता चाइये।
मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) असिस्टेंट प्रोफेसर एवं अन्य विभिन्न के पदों को भरने के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। मुंबई विश्वविद्यालय (Mumbai University) ने भर्ती का यह नोटिफिकेशन जारी किया हैं। अगर आप इस सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हैं। योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए जल्द आवेंदन करें
रिक्त पदों की संख्या – 154 पद
रिक्त पदों का नाम – असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor)
आवेदन की अंतिम तिथि – 03-07-2018
नोटिफिकेशन के अनुसार शैक्षिक योग्यता – मास्टर डिग्री + NET / SLET / SET का स्कोर कार्ड / पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा – कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा – शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की फीस – आवेदन करने की फीस सामान्य वर्ग के लिए 1,000 (General) / 500 (For Reserved Category) /- रहेगी | आवेदन में छूट की अधिक जानकारी के लिए आप प्रकाशित नोटिफिकेशन देख सकते है।
आवेदन कैसे करें – आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गयी ऑफीशियल वेबसाइट पे जा सकते है वेबसाइट पे जाकर लॉगिन करें एवं सारी आवश्यक जानकारियाँ भरें, एवं उपलब्ध माध्यमों से आवेदन की फीस भरें।
http://mu.ac.in/portal/wp-content/uploads/2014/03/Web-Advt..pdf