देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत की पहल पर प्रदेश में ‘‘खिलती कलियां-मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान’’ शुरू किया गया है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा भी बच्चों को गोद लिया गया है।
‘‘खिलती कलियां-मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान’’ के अंतर्गत मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा जिन बच्चों का दायित्व ग्रहण किया गया था।
उनमें से नमन नाम का बच्चा अपने माता-पिता के साथ बदांयू गया था। जहां उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। नमन को उपचार हेतु दिल्ली लाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत को जब इस बात की जानकारी मिली तो उनके द्वारा स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली एस.डी.शर्मा को निर्देश दिए गए कि उक्त बच्चे का बेहतर उपचार किया जाए जिसे दिल्ली के कलावती अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली एस.डी.शर्मा को यह भी निर्देश दिए कि वह निरन्तर कलावती अस्पताल के डाॅक्टरों से संपर्क स्थापित कर नमन के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने प्रमुख सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास श्रीमती राधा रतूडी को भी निर्देश दिए है कि उक्त बच्चे के माता-पिता से संपर्क स्थापित कर उसके स्वास्थ्य उपचार हेतु सहायता उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिए है कि नमन के उपचार में होने वाला व्यय राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूडी दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, जिसके बाद वे आज दिल्ली के कलावती अस्पताल में भर्ती बच्चे नमन के माता पिता से मिलकर नमन की कुशल क्षेम पूछी। उन्होंने चिकित्सकों से नमन के स्वास्थ्य संबधी जानकारी ली।
प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने बताया कि नमन अपने माता पिता के साथ बदांयू गया था। नमन की आयु लगभग एक वर्ष है। बदायंू में उल्टी, दस्त, बुखार की शिकायत होने से उसका स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिस कारण उसका स्वास्थ्य परीक्षण किसी निजी डाॅक्टर से कराया गया था। उसके बाद डाॅक्टरों ने नमन को हायर सेंटर रिफर कर दिया। ज्ञातव्य है कि नमन के पिता देहरादून के सहस्त्रधारा रोड में सब्जी की ठेली का व्यवसाय करते है।
मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड कैडर के डाॅ. राकेश कुमार जो कि वर्तमान मे भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में तैनात है, उन्होंने भी कलावती अस्पताल के डाॅक्टरो से नमन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की और डाॅक्टरों से नमन के बेहतर स्वास्थ्य परीक्षण की अपेक्षा की।