चंपावत: अमृतसर बम धमाके और जम्मू-कश्मीर के साथ ही पंजाब में आतंकियों के होने की सूचनाओं के बाद भारत-नेपाल सीमा के साथ ही जिले की सीमा पर भी रेड अलर्ट कर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है।
भारत-नेपाल सीमा के अलावा जिले के प्रवेश द्वार जगबूढ़ा पुल और धनुषपुल पर सुरक्षा एजेंसियों को सघन चेकिंग के साथ पैनी नजर रखने को कहा गया है। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के तहत पाकिस्तानी आतंकियों के पंजाब में होने की सूचना पर देश में रेड अलर्ट किया गया है।
सीओ राजन सिंह रौतेला ने बताया कि राज्य में निकाय चुनाव के तहत पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया तंत्र पहले से सतर्क हैं। आतंकियों के होने की सूचनाओं के बाद एसपी डीएस गुंज्याल ने यहां सीमा पर पुलिस के अलावा सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया तंत्रों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
सीओ ने बताया कि टनकपुर और बनबसा स्थित नेपाल सीमा पर पैनी नजर रखी जा रही है। एसएसबी 57वीं वाहिनी ई के प्रभारी कमांडर इंस्पेक्टर आनंद सिंह भंडारी ने बताया कि एसएसबी पहले से ही सीमा पर सतर्क है।
फिलहाल उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। एसएसबी धनुषपुल स्थित ए कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ाई गई है। अमर उजाला