लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री श्री यासर शाह ने कहा है बिजली की बचत, बिजली के बिल में कमी और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए एल.ई.डी. बल्बों का अधिकाधिक उपयोग अत्यन्त आवश्यक है। ये बल्ब लखनऊ में अनेक केन्द्रांे पर सौ रुपये में वितरित किए जा रहे हैं। उम्दा गुणवत्ता के इन बल्बों की बाजार में कीमत तीन से चार सौ रुपये तक है। अतः जन सामान्य तत्काल इस योजना का लाभ उठाएं।
ऊर्जा राज्यमंत्री श्री यासर शाह ने कहा कि बिजली की बचत कर प्रदेश में बिजली की उपलब्धता को बढ़ाया जा सकता। उन्होंने कहा कि विद्युत खपत में कमी लाने के लिए भवनों का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि दिन के समय सूरज की प्राकृतिक रोशनी से हर काम चल सके। उन्होंने कहा कि ऊर्जा संरक्षण की बर्बादी को रोका जाए, घरोें या कार्यालयों में बिजली की बर्बादी को रोका जाए तथा ज्यादा से ज्यादा सोलर इनर्जी के प्रयोग को बढ़ावा दें। इसके साथ ही बी.ई.ई. स्टार लेबल युक्त विद्युत उपकरणों का प्रयोग किया जाए।
प्रदेश में एल.ई.डी. बल्बों का वितरण कर रही प्रमुख कम्पनी कार्वी के वाइस प्रेसीडेंट नितिन सक्सेना ने बताया कि एक निजी कम्पनी के सहयोग से लखनऊ जनपद में लगभग 07 लाख एल.ई.डी. बल्ब तथा पूरे प्रदेश में लगभग 20 लाख एल.ई.डी. बल्बों का वितरण किया जा चुका है। इन बल्बों में 03 वर्ष तक की रिप्लेसमेंट वारंटी है, जिन्हें शहर में चल रहे किसी भी कैम्प में बदला जा सकता हैं उन्होंने बताया कि एल.ई.डी. बल्ब 07 वाट ऊर्जा की खपत करते हैं और 60 वाट के साधारण बल्ब व 15 वाॅट के सी.एफ.एल. बराबर रोशनी देते हैं। ये एल.ई.डी. बल्ब गुणवत्ता के दृष्टिकोण से उत्कृष्ट हैं व अच्छी कम्पनियों के हैं।