देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को सचिवालय में कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के साथ कोटद्वार क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा की। बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोटद्वार विधान क्षेत्र के लिए मार्च 2015 तक की जो भी घोषणाएं है,
उन पर तत्काल कार्यवाही की जाय। सचिव लोनिवि द्वारा बताया गया कि कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र की लोनिवि से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं में से 90 प्रतिशत घोषणाएं पूरी हो चुकी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने श्री नेगी द्वारा बतायी गई समस्याओं पर कार्यवाही करते हुए सचिव वित्त को निर्देश दिये कि 1.80 लाख रुपये संस्कृति विभाग को कोटद्वार में बन रहे प्रेक्षागृह तथा 7 करोड़ रुपये की धनराशि बेस चिकित्सालय कोटद्वार के लिए अनुपूरक बजट से देने दिया जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि कोटद्वार क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण व अन्य योजनाअें पर तेजी से कार्य किया जाय। सचिव शहरी विकास को निर्देश दिये कि कोटद्वार के लिए 25 लाख रुपये की घोषणाएं की गई थी, जिनसे पार्क का सौन्दर्यकरण होना था। इस संबंध में जल्द कार्यवाही की जाय। पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कण्डवाश्रम-लैंसडाॅन-जयहरीखाल को एक पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जाय। कोटद्वार शहर और उसके आस-पास के क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाय। पेयजल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर में बढ़ते जनसंख्या के दबाव को देखते हुए सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में वाॅटर वाॅडी डेवलप करे। कोटद्वार क्षेत्र में बाईपास के संभावनाओं पर भी विचार किया जाय। कोटद्वार में एक आई.टी.आई. स्वीकृति करने के मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। कोटद्वार बार एसोसियेशन के सदस्यों के लिए चंेबर जल्द बनाये जाय। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में बार एसोसियेशन के चेंबर बनाने के लिए तीन वर्षीय कार्ययोजना तैयार की जाय। कैबिनेट मंत्री श्री नेगी द्वारा कोटद्वार में मिनी स्टेडियम की स्थापना की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।