लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं । उन्हें सीने में दर्द और इंफेक्शन की शिकायत के बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें निमोनिया बताया गया। डॉक्टर की निगरानी में उन्हें ICU में रखा गया था। उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ट्वीट पर उनकी सेहत की जानकारी दी है।
दीलिप साहब के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सायरा ने कहा कि ”साहब का स्वास्थ्य अब बेहतर है। आप सभी लोगों की मोहब्बत और प्रार्थना से साहब जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे!” अपने इस ट्वीट में सायरा ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को धन्यवाद किया. राजनाथ सिंह ने एक्टर के स्वास्थ्य पर चिंता जताई थी और जल्द ही सेहतमंद होने की दुआ की थी।