14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुएः जिलाधिकारी रविनाथ रमन

उत्तराखंड

देहरादून: आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने तथा आगामी पुनरीक्षण की प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता म कलैक्टेªट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदाता सूची में जो भी संशोधन होना है उन्हे तुरन्त संशोधित किया जाए तथा 18 से 19 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियों का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल कि जाए। उन्होने इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये तथा जनपद के ऐसे विद्यालयों जहां पर 18 वर्ष से 19 वर्ष तक के युवक-युवतियों अध्ययनरत् हैं वहा कैम्प लगाकर वोटर आईडी बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश स्वीप अधिकारी को दिये, ताकि अधिक से अधिक युवक -युवतियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके, जिससे वे आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों को निर्देश दिये कि वे आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए अपने क्षेत्र से सम्बन्धित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, मा0 सांसद/विधायक गणो व जन प्रतिनिधियों के नामों की भली-भांति जांच करवाना सुनिश्चित करें, यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है तो तत्काल दर्ज करवायें। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले पोलिंग बूथ की स्थिति देख लें तथा सभी अधिकारी एस.डी.एम, तहसीलदार संयुक्त निरीक्षण कर पोलिंग स्टेशन में अस्थाई शेड, बिजली, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था तथा पोलिंग बूथ की स्थिति जांच लें, पोलिंग बूथ यथास्थिति के सम्बन्ध में आख्या उपलब्ध करायें, ताकि जीर्ण-श्रीर्ण/क्षतिग्रस्त पोलिंग बूथों को सम्बन्धित विभाग से ठीक कराया जा सके। उन्होने निर्देश दिये कि 114 नये पोलिंग बूथ बढे हैं जिनपर पर बी.एल.ओं तथा सुपर वाईजर की नियुक्ति/तैनाती की सूचना 10 सितम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें तथा नये बूथों के सम्बन्ध में सड़क मार्ग से पोलिंग स्टेशन की दूरी एवं पोलिंग स्टेशन पर विद्युत व्यवस्था तथा नेटवर्किंग कनैक्टीविटी के सम्बन्ध में पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी पोलिंग स्टेशनों का डिजिटल मैप तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिये कि पिछले निर्वाचन में जिन पोलिंग स्टेशनों पर वोटिंग का प्रतिशत् कम रहा है ऐसे स्थानों पर स्वीप के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।
उन्होेने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के ब्लेक एण्ड वाईट फोटो लगे हैं ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर उनके स्थान पर कलर फोटो लगाये जायेंगे जिसके लिए सम्बन्धित मतदाता से कलर फोटो उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि क्षेत्र में जिन लोगों के पास शस्त्र लाईसेंस है सभी लोगों के शस्त्र लाईसें जमा कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे निर्वाचन से सम्बन्धित फेसबुक तैयार करें जिस पर निर्वाचन से सम्बन्धित समस्याएं एवं सुझाव उपलब्ध कराये जा सकें। उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारियों का एक वाट्सफ गु्रफ बनाये जिस पर समस्याएं एवं सुझाव प्राप्त किये जा सकें। उन्होने समस्त उप जिलाधिकारियों को भी अपने क्षेत्र में अधिकारियों का वाट्सएप गु्रप तैयार करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, उप निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रतापशाह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व झरना कमठान, उप जिलाधिकारी सदर स्वाति भदैरिया, नगर मजिस्टेªट एल.एन मिश्रा, उप जिलाधिकारी एन.एस डांगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर हरिगिरी, उप जिलाधिकारी कालसी प्रेमलाल, उप जिलाधिकारी मसूरी जितेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी कुसुम चैहान सहित समस्त तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More