देहरादून: प्रदेश के वन मंत्री दिनेश अग्रवाल ने आज विधान सभा स्थित अपने कक्ष में वन विभाग एवं एमडीडीए के अधिकारियों के साथ देहरादून की बिन्दाल एवं रिस्पना नदियों के साथ-साथ शहर एवं गांव को सुन्दर एवं स्वच्छ रखने के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने दो अभियानों की शुरूआत प्रारम्भ की है। जिसमें जन अभियान एवं जन सहभागिता से पूर्ण करना हमारा सभी का दायित्व है । जिसमें आओं हरेला मनाओं, कार्यक्रम के तहत पौधे रोपण का सिल-सिला बदस्तुर जारी है। जिसमें विभिन्न संगठनों एवं विभागों की ओर से पौधा रोपण कार्यक्रम शुरू करवाये जा रहे हंै। हरेला जन अभियान बन गया है। दुसरी ओर मुख्यमंत्री द्वारा शहर की सफाई की मुहिम की शुरूआत की है। उनकी इस मुहिम ने सबकी आंखे खोल दी है। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उक्त दोनों कार्यक्रमों में हमें जन सह भागिता से कार्य करते हुए मुख्यमंत्री की मुहिम को आगे बढाना है। हमें मुख्यमंत्री की मुहिम को कन्धे से कन्धा मिलाकर सार्थक करना है।
बैठक में उन्होंने बिन्दाल एवं रिस्पना नदी को सुन्दर एवं व्यवस्थित तरीके से साफ सफाई करने के लिये एमडीडीए एवं वन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त दोनों नदियों के किनारे वृहद रूप से वृक्षारोपण करते हुए उसके किनारे पुष्पवाटिकाएॅं विकसित करने के निर्देश दिये। जिसमें उन नदियों के किनारे सुन्दरता के दिग्दर्शन हो सके। जिसमें एमडीडीए एवं वन विभाग बराबर की भागेदारी करेगी।
उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री के मिशन को बताते हुए कहा कि हरित दून व स्वच्छ दून को बनाने का हम सभी को संकल्प लेना चाहिए। जिस प्रकार खुद मुख्यमंत्री ने कूड़ा उठाकर स्वच्छता की मुहिम चलाई है। उसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। मुख्यमंत्री द्वारा खुद कुड़ा उठाकर सभी की आॅखें खोलने का कार्य किया है। तथा लोगों को जागरूक किया है कि वे अपनी गन्दगी स्वयं उठायें।
बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस सफाई अभियान में नगर निगम की भी हर सम्भव, हर समय मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम आरोप लगाकर सफाई की जिम्मेदारी से नहीं बच सकता।
उन्होंने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि जो सफाई के विरूद्ध आलोचना करते हैं वे इस शहर को स्वच्छ नहीं रखना चाहते अपना ध्यान जनता की स्वच्छता एंव सफाई के ऊपर देना चाहिए तथा मुख्यमंत्री की मुहिम पर सभी को साथ जुड़ने का संकल्प लेते हुए कार्य करना चाहिए।
बैठक में उन्होंने इसी क्रम में कहा कि देहरादून का प्रवेश द्वार ग्राम सभा मोहब्बेवाला है जिसमें सड़क के किनारे गन्दगी के ढेर लगे हैं। प्रवेश द्वार की सफाई 24 जुलाई को प्रातः 11.00 बजे से वन विभाग एवं एमडीडीए तथा ग्रमा सभी एवं क्षेत्र के लोगों की जन सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। जिसमें उनके द्वारा भी सहभागिता प्रदान की जायेगी। इसके लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया। उन्होंने इस अवसर पर एमडीडीए को जेसीबी,ग्लब्ज(हाथ के दस्ताने) एवं मास्क उपलब्ध करवाने के साथ-साथ 500 ट्री गार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा वन विभाग को ट्रैक्टर ट्राली, तथा बैग के साथ-साथ पौधों को लगाने के लिये गैंती, फावड़ा, एवं बेलचा उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान के पश्चात सड़क के दोनों किनारे वन विभाग द्वारा प्रदत्त पौधों को रोपा जायेगा। जिसमें उनके द्वारा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ आम जन आदमी की सहभागिता की भी अपील की है तथा सी0डी0ओ0 को दूरभाष पर निर्देश दिये कि स्वच्छता एवं सफाई पर ग्राम सभाओं में भी उक्त कार्यक्रम चलायें।
बैठक में वन विभाग के पी.सी.सी.एफ श्रीकान्त चन्दोला, डी.एफ.ओ. देहरादून पी.के.पात्रो, सचिव एमडीडीए प्रकाश चन्द दुमका के साथ वन विभाग एवं एमडीडीए के अधिकारी मौजूद थे।