ऋषिकेश: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने चारधाम यात्रा को लेकर ऋषिकेश बस अड्डे और चार धाम यात्रा परिसर का औचक निरीक्षण किया
मौक़े पर श्री अग्रवाल ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की पंजीकरण संबंधी जानकारी ली साथ ही यात्रियों के खाने पीने एवं रहने संबंधित व्यवस्थाओं का जायज़ा भी लिया इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने चार धाम जाने वाले विभिन्न राज्यों से आए हुए यात्रियों से व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
श्री अग्रवाल ने इस अवसर पर ही चारधाम यात्रा परिसर के क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के सख़्त निर्देश दिए ।इसी बीच श्री अग्रवाल ने खोखा यूनियन ब्यवसाइयो से भी बातचीत की साथ ही नगर निगम प्रशासन को बाक़ी छूटे हुए स्थानों पर टिन सेड डलवाने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर पूर्व सभासद श्रीमती कविता साह,भगवती प्रसाद रतूड़ी ,गंगा रांगड,शांति प्रसाद सेमवाल ,भानू रांगड, श्रीमती राजकुमारी पंत ,उमेश पुंडीर ,कमला पोखरियाल ,मनोज ध्यानी ,राजपाल ठाकुर ,रुक्मणी रौतेला ,चेतन शर्मा ,अनन्त राम भट्ट ,रोशनी खरोला एवं अन्य लोग उपस्थित थे।