लखनऊ: प्रदेश सरकार चिकित्सालयों की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए 04 जिला। संयुक्त चिकित्सालयों यथा पुरूष एवं महिला चिकित्सालय बांदा, संयुक्त चिकित्सालय, महोबा एवं बिजनौर तथा पं0 कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय, चन्दौली में स्वतंत्र विद्युत फीडर के निर्माण हेतु
क्रमशः 413.26 लाख, 254.16 लाख 256.73 लाख तथा 432.15 लाख रूपये कुल लागत 1356.30 लाख रूपये (तेरह करोड़ छप्पन लाख तीस हजार रूपये) के सापेक्ष प्रथम किश्त में 986.57 लाख रूपये क्रमशः 294.47 लाख, 177.91 लाख, 179.71 लाख तथा 334.48 लाख रूपये की स्वीकृत की गयी थी। 75 प्रतिशत धन का उपभोग के बाद द्वितीय किश्त क्रमशः 118.79 लाख, 76.25 लाख 77.02 लाख तथा 97.67 लाख कुल 369.73 लाख रूपये (तीन करोड़ उन्हत्तर लाख तिहत्तर हजार रूपये) स्वीकृत किये गये हैं।
विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अभिषेक प्रकाश ने बताया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा कर लिया जायेगा और कार्य के गुणवत्ता की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की होगी।