देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में जनपद के नगर निकायों में अवस्थित मल्लिन बस्तियों में निवास कर रहे चिन्हित किये गये परिवारों क सम्बन्ध में नगर निगम एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम नितिन भदौरिया से अबतक चिन्हित किये गये परिवारों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य नगर आयुक्त ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि नगर निगम द्वारा अब तक नियमावली के तहत श्रेणी 1 के 33 परिवारों को चिन्हित किया गया है इस पर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नितिश भदौरिया को निर्देश दिये हैं कि नियमावली के तहत चिन्हित किये गये परिवारों के सम्बन्ध में निर्देश दिये हैं कि उनके स्थाई भूमि के प्रकार के आधार पर नियमावली का संज्ञान लिया गया है, जिसके तहत श्रेणी 2 व 3 को नियमावली के अन्य उपाय/निस्तारण किये जाने के लिए प्रथम एक श्रेणी के परिवारों का संज्ञान लिया गया है, जिसको आम जनता की आपत्ति हेतु समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचारित करने के निर्देश दिये कि किसी कोई कोई आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति 10 दिन के भीतर अपनी आपत्ति नगर निगम को 5 नवम्बर 2016 तक अनिवार्य रूप से 2 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते है तथा इसी दिन सांय 5 बजे प्राप्त आपत्तियों के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की जायेगी तथा प्राप्त आवेदन को 7 नवम्बर तक पट्टा देने के लिए शासन को प्रषित किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देश दिये हैं कि श्रेणी 15-1ए, 15-3ए तथा 14-3क, 14-3ख, 14-3ग की मलिन बस्तियों की श्रेणी को किसी भी दशा में शामिल नही किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल, अधिशासी अधिकारी सिंचाई आर.के तिवारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।