लखनऊ: जनपद लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ता विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के अनुश्रवण एवं निस्तारण हेतु ब्लाक स्तर पर लेसा के विद्युत उपकेन्द्रों पर स्थापित उपभोक्ता सेवा केन्द्र क्रियाशील हो चुके है।
यह जानकारी मुख्य अभियन्ता लेसा श्री आशुतोष कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि ब्लाक बक्शी का तालाब 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता मो0- 8004922293, आपरेटर मो0-8175858513, मलिहाबाद 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता मो0-9415901865, आपरेटर मो0- 9005817770, माल 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता मो0- 8004921191, आपरेटर मो0-9554333816, काकोरी 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता मो0- 8004921287, आपरेटर मो0-9935822242, गोसाईगंज 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता मो0- 9415901862 व आपरेटर मो0-9648295029, मोहनलागंज (समेसी) 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता मो0- 8004921382 व आपरेटर मो0-9918417867 है। उन्होंने बताया कि विद्युत उपभोक्ता अपने ब्लाक की विद्युत सम्बन्धी समस्याओं की जानकारी सम्बन्धित उपभोक्ता सेवा केन्द्र के अवर अभियन्ता एवं आपरेटर के मोबाइल नम्बर पर दर्ज कराकर विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण करा सकते है।
5 comments