मुंबई: दिलजीत दोसांझ की फिल्म Soorma इसी हफ्ते रिलीज होने वाली है। Soorma फिल्म भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म के कुछ गाने पहले ही धमाल मचा चुके हैं। अब रिलीज से कुछ ही दिन पहले निर्माताओं ने एक और गाना रिलीज कर दिया है, जिसे सुनकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सूरमा’ का नया गाना ‘परदेसिया’ रिलीज कर दिया गया है, वो भी महज फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले। इस गाने में संदीप सिंह की जिंदगी के उन पलों को दिखाया गया है, जब उन्हें गोली लगी थी और उसके बाद वो पैरालाइज हो गए थे लेकिन अपने भरोसे के चलते न सिर्फ वो जिंदगी के मुश्किल दौर से बाहर निकले बल्कि दोबारा भारतीय हॉकी टीम में वापस लौट आए। इस गाने के बोल गुलजार साहब ने लिखे हैं जबकि गाने को शंकर-एहसान-लॉय ने अपनी आवाज दी है।