एनएमडीसी के सतर्कता विभाग ने सभी हितधारकों के बीच ईमानदारी और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की एनएमडीसी की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए बुधवार को हैदराबाद स्थित प्रधान कार्यालय में अपनी आंतरिक सतर्कता पत्रिका ‘सुबोध’ के प्रथम संस्करण का विमोचन किया।
श्री सुमित देब, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने निदेशक (वित्त) श्री अमिताभ मुखर्जी; निदेशक (उत्पादन) श्री दिलीप कुमार मोहंती; सीवीओ श्री. बी विश्वनाथ और विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में इस पत्रिका का विमोचन किया।
इस अवसर पर श्री सुमित देब, चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी), एनएमडीसी ने कहा कि उनका यही मानना है कि किसी भी संगठन को अपने यहां कामकाज का एक ऐसा माहौल बनाना चाहिए जहां निवारक उपाय निश्चित रूप से दंडात्मक उपायों पर हावी हों और यह पत्रिका इस दिशा में एक स्वागत योग्य कदम है। सीएमडी ने कर्मचारियों और उनके परिजनों को इस पत्रिका में प्रकाशित होने वाले लेख उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया। यह पत्रिका हर तिमाही प्रकाशित की जाएगी।
श्री बी विश्वनाथ, मुख्य सतर्कता अधिकारी, एनएमडीसी ने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से एनएमडीसी विजिलेंस इस संगठन में निगरानी प्रणाली के महत्व और उल्लेखनीय प्रथाओं की व्यापकता पर विशेष जोर देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने इस संगठन में निवारक और सहभागी सतर्कता को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।