समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव घोषणा पत्र समाजवादी वचन पत्र के रूप में जारी किया। इसे ‘सत्य वचन और अटूट वादा‘ की संज्ञा भी दी गई। समाजवादी वचन पत्र जारी करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश बदलाव की ओर देख रहा है। एक नया सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए और वचन पत्र को पूर्ण कर उत्तर प्रदेश को देश में अग्रणी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी वचन पत्र सत्य और अटूट है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है।
समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी वचन पत्र में किसानों को 4 साल के भीतर 2025 तक कर्ज मुक्त बनाने और ऋण मुक्ति कानून बनाकर अत्यंत गरीब किसानों को लाभ पहुंचाने का वादा किया है। पार्टी ने सभी फसलों के लिए एमएसपी प्रदान करने और गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान सुनिश्चित करने का वादा किया है। इसी तरह से किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त बिजली ब्याज मुक्त लोन बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था करने की घोषणा की है।
समाजवादी पार्टी ने किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को 25 लाख की आर्थिक मदद करने और उनकी याद में स्मारक बनाने की घोषणा की है। पार्टी ने 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त करने का वादा किया। 2 एकड़ से कम के किसानों को 2 बोरी डीएपी और 5 बोरी यूरिया मुफ्त देने का वादा किया।
घोषणा पत्र जारी करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सभी बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। दो पहिया वाहन मालिकों को प्रति मां 1 लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रतिमाह 3 लीटर पेट्रोल 6 किलो सीएनजी मुफ्त प्रदान की जाएगी। उन्होंने आईटी के क्षेत्र में 22 लाख लोगों को रोजगार देने और मनरेगा की तर्ज पर अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट लाने की घोषणा की। नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण और पुलिस में महिलाओं के लिए अलग से विंग बनाने की घोषणा की।
श्री यादव ने प्रदेश में सरकारी विभागों में खाली ग्यारह लाख पदों पर नियुक्ति करने का वादा किया। लड़कियों की शिक्षा को केजी से पीजी तक मुफ्त करने का वादा करते हुए कन्या विद्या धन योजना दोबारा शुरू करने और इसके अंतर्गत 12वीं पास के उपरांत लड़कियों को ₹36000 रुपए देने का वादा किया।
श्री अखिलेश यादव ने इंटर पास छात्रों को लैपटॉप देने का वादा करते हुए सरकारी कर्मचारियों के कल्याण के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का भी वादा किया।
समाजवादी पार्टी ने श्रमिक सशक्तिकरण के लिए डायल 1890 मजदूर पावर लाइन की स्थापना करने की घोषणा की है यह राज्य के भीतर एवं बाहर कार्यरत प्रवासी श्रमिकों, मजदूरों की समस्याओं का निदान करेगी। कैशलेस स्वास्थ्य सर्विस के द्वारा सभी गरीबों को उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का वादा किया गया है। सत्य वचन पत्र में सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम लाने का वादा किया गया है। समाजवादी पार्टी ने सभी गांवों एवं शहरों में फ्री वाईफाई जोन स्थापित करने का वादा किया है। सामाजिक न्याय के लिए समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पेंशन योजना को पुनः जारी करने का वादा करते हुए इसके अंतर्गत वृद्धों जरूरतमंद महिलाओं एवं विभिन्न परिवारों को प्रति वर्ष ₹18000 देने का वादा किया है।
समाजवादी पार्टी ने समाजवादी कैंटीन में किराना स्टोर स्थापित करने का वादा करते हुए कहा कि गरीब, श्रमिकों राजगीर, बेघरों को सब्सिडाइज दरों पर राशन एवं अन्य जरूरी सुविधाएं मिल सकेंगी। इन कैंटीन में ₹10 में समाजवादी थाली की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा, राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल एवं पूर्व मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन भी मौजूद थे।