उत्तराखंड: उत्तराखंड में कैश के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। कुछ बैंकों में आरबीआइ से नई करेंसी की खेप पहुंच गई है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक में कैश की कमी के चलते बैंक के अधिकांश एटीएम दोपहर तक खाली हो गए। एसबीआइ की करेंसी चेस्ट में जल्द ही करेंसी पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। बैंक अधिकारियों का मानना है कि 24 नवंबर के बाद स्थिति और बेहतर हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि 500 रुपये का नया नोट भी अगले सप्ताह तक बैंकों में उपलब्ध हो जाएगा। मुख्य शाखा सहित एसबीआइ की मातावाला बाग, राजपुर रोड, प्रेमनगर बल्लीवाला शाखा को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश शाखाओं के एटीएम खाली हो गए हैं। अच्छी बात यह रही कि अन्य बैंकों में पैसा पहुंचने से उनके एटीएम चालू हो गए।
सभी को धन बांटने पर बैंकों का फोकस बैंकों में कैश लेने आ रहे ग्राहकों को मायूस न लौटना पड़े, इसलिए बैंक जरूरत के मुताबिक लोगों को निकासी करने दे रहे हैं। 10 हजार रुपये से अधिक निकासी करने वालों के लिए स्वयं प्रबंधकों ने मोर्चा संभाला हुआ है। पीएनबी हिंदू नेशनल शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक एसके अग्रवाल के मुताबिक हमारा पहला मकसद है कि यहां से कोई भी खाली हाथ न लौटे। अभी तक करेंसी की कमी बनी हुई थी तो किसी को अधिकतम 20 और किसी को 10 हजार रुपये का पेमेंट किया गया। अब कैश आ चुका है तो कोई दिक्कत नहीं। वहीं एसबीआइ ईसी रोड शाखा के प्रबंधक हरीश कुमार रवि के मुताबिक हमारे यहां कैश की किल्लत है। ग्राहकों को कम, लेकिन इतनी निकासी की सहूलियत दी गई जिससे उनका काम चल सके।
कवीन्द्र पयाल
ब्यरोचीफ, उत्तराखंड