16.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

अमरनाथ यात्रियों की मंगलमय यात्रा हेतु हुआ धार्मिक समागम

अध्यात्मदेश-विदेश

जे.एस.के. लॉजिस्टिक द्वारा हर वर्ष की तरह अमरनाथ यात्रियों की मंगलमय यात्रा कामना हेतु इंडस्ट्रीयल एरिया में धार्मिक समागम करवाया गया।

गौरतलब है कि उक्त आयोजक द्वारा गत 12 वर्ष से अमरनाथ यात्रा के आरंभ में उक्त धार्मिक कार्यक्रम करवाया जाता रहा है। इस दौरान मुख्य आयोजक कैलाश शर्मा ने सभी शिव भक्तों का स्वागत किया और कहा कि आस्था व सेवा भाव ही प्रभु भक्ति के मुख्य कारक होते हैं, अत: हमें चाहिए कि धन, बल, पद का अभिमान त्याग करके ही आस्थापूर्वक भजन भक्ति व सेवा कार्य करने चाहिएं तभी हमारे द्वारा किया जाने वाला संबंधित हर कार्य प्रभु समर्पित हो सकता है।

कार्यक्रम का आरंभ शिव परिवार पूजन व रुद्राभिषेक से किया गया। तदोपरांत विशाल हवन यज्ञ हुआ जिसमें महामृत्युंजय की 31,000 यज्ञाहुतियां डाली गईं। उक्त यज्ञ में मुख्य यजमान के तौर पर कैलाश शर्मा के साथ जसबीर सिंह, प्रेमपाल, रामशेष शर्मा, वरिंद्र गोयल, अनिल शाह, जगजीत सिंह, जसवंत सिंह आदि ने पूजनादि कार्यों में हिस्सा लिया। इस दौरान कंजक पूजन किया गया जिसमें 31 कंजकों, 11 जंगमों व 11 ब्राह्मणों को पूजन भोजनादि के बाद अटूट लंगर लगाया गया। इसमें पूरे स्टाफ ने भी अपनी सेवाएं दीं।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More