17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वक्फ सम्पत्तियों के अवैध कब्ज़े/अतिक्रमण हटाये जायें: मोहसिन रज़ा

उत्तर प्रदेश

लखनऊः प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेण्ट प्लान के तहत योजनाओं का लाभ आम लोगों को सुलभ कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

श्री चैधरी आज गोमतीनगर स्थित भागीदारी भवन में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थेे। उन्होंने समीक्षा के दौरान छात्रवृत्तियों  के वितरण में आ रही दिक्कतों को दूर करके छात्रों को तत्काल छात्रवृत्ति वितरण के निर्देश दिये। उन्होंने  कहा कि छात्रों को छात्रवृत्ति समय से मिलने से उनका अध्ययन नियमित रूप से हो सकेगा। उन्होंने शादी अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार ने इसके लिए आवश्यक धनराशि जारी कर दी है। पात्र लाभार्थियों को शादी अनुदान धनराशि का वितरण आनलाइन भेजना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि आँगनबाड़ी, राजकीय इण्टर कालेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लम्बित निर्माण कार्यों तथा हैण्डपम्प स्थापना आदि के कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये।

श्री चैधरी ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि अबतक कुल 39 जनपदों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनके लिए आवश्यक धनराशि अनुमोदित की जा चुकी है। उन्होंने शेष जनपदों के प्रस्ताव आगामी 10 दिनों के अन्दर भेजने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं की कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब इनके साथ विभाग द्वारा एग्रीमेण्ट किया जाता हैउसी समय उनसे निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि भी तय कर ली जाये, जिससे निर्माण कार्य समयबद्ध हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन स्कूलों को समय से पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को देते हुए अधिकारियों से कहा कि कार्य प्रगति का नियमित रूप से अनुसरण किया जाये।

मुस्लिम वक्फ मंत्री श्री मोहसिन रज़ा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन वक्फ सम्पत्तियों पर लोगों द्वारा अवैध कब्ज़ा कर लिया गया है, उन्हें शीर्ष प्राथमिकता के साथ कब्ज़ा मुक्त कराया जाये। उन्होंने कहा कि जो मामले अदालतों मे लम्बित हैं उनकी पैरवी प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जाये।

प्रमुख सचिव, श्री मनोज सिंह ने एमएसडीपी के तहत कार्यों का जनपदवार विवरण से मंत्री जी को अवगत कराया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक में डाटा फाॅरवर्डिंग,भारत सरकार द्वारा संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स में डाटा फाॅरवर्डिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने शादी-अनुदान योजना की स्थिति तथा वक्फ सम्पत्तियों से अवैध कब्ज़ों/अतिक्रमण हटाये जाने पर भी प्रकाश डाला।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More