17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

मार्गो के नवीनीकरण के कार्य सुव्यवस्थित तरीके से कराये जाएं: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग/सेतु निगम व राजकीय निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा साइटों पर काम शुरू कराएं ,जिससे अधिक से अधिक मजदूरों को काम मिल सके।श्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने आवास 7- कालिदास मार्ग पर आयोजित उच्चस्तरीय बैठक मे विभिन्न परियोजनाओं पर शुरू किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि आगे बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार देना है, इसलिए इसकी रूपरेखा व कार्य योजना विधिवत बनाई जाए तथा प्राथमिकता के आधार पर छोटे कामो को कराया जाए। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण के कार्य युद्ध स्तर पर कराए जाएं। राजकीय निर्माण निगम की काफी परियोजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है और वहीं पर श्रमिक रह भी रहे हैं ।
श्री मौर्य ने कहा कि श्रमिकों को रोजी- रोटी उपलब्ध कराने में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका हो सकती है और इस भूमिका का निर्वहन हम सबको मिलकर करना।है उन्होंने कहा कि ग्रामीण सड़कों पर अधिक से अधिक फोकस करें। 10हजार किलोमीटर की सड़कों के नवीनकरण के कार्य स्वीकृत हैं, यह कार्य कराये जांए। रोजगार सृजन में कोई अड़चन न आने पाए ,इसके लिए सारी व्यवस्थाएं की जांए ,साइटों पर सैनिटाइजर ,साबुन ,पानी आदि की व्यवस्था करते हुए श्रमिको का टेंपरेचर नापा जाए तथा सोशल डिस्टेंसिग बनाए रखने के हर संभव प्रयास किए जाएं ।उन्होंने कहा कि जो भी कार्य कराए जा रहे हैं ,उनकी फोटो व वीडियो क्लिप बनाकर भेजी जाएं ।
उन्होंने निर्देश दिए कि वित्त विभाग से जो भी अनुमति लेना है ,उसकी पैरवी करके अनुमति लेना सुनिश्चित करें ।उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नव निर्माण, ग्रामीण मार्गों व मार्ग के नवीनीकरण के कार्यों व रोजगारपरक अन्य कार्यो को सूचीबद्ध कर लिया जाए । उन्होंने निर्देश दिए कि पीपे के पुलों के कई प्रस्ताव आए थे ,इस पर भी अधिकारी विचार विमर्श करके कार्यों को कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी लगातार निरीक्षण करें और यह देखते रहें कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हर हाल में निर्माण कार्यों में सुनिश्चित किया जाए। विभागाध्यक्ष, लोक निर्माण विभाग श्री राजीव रतन सिंह ने बैठक के दौरान बताया वर्तमान में 238 कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं, इन कार्यो की कुल लागत रु० 14156 करोड़ 79 लाख है तथा इन पर 5215 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन 238 कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 85 कार्य हैं, जिनकी लागत रू० 4148 करोड़ 55 लाख है और इन कार्यों पर 1486 श्रमिक कार्य कर रहे हैं तथा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की 28 परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो गया है, जिनकी लागत रू०1194 करोड़ 98 लाख है और इन परियोजनाओं पर 643 श्रमिक कार्यरत हैं । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम की 125 परियोजना पर कार्य प्रारंभ हो गये है ,जिनकी लागत रु० 8813 करोड़ 25 लाख है और इन परियोजनाओं पर 3086 श्रमिक कार्य कर रहे हैं।
बैठक में सचिव ,लोक निर्माण विभाग श्री रंजन कुमार ,सचिव लोक निर्माण विभाग श्री समीर वर्मा, विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग श्री राजीव रतन सिंह, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक यू ०के ०गहलौत ,सेतु निगम के प्रभारी प्रबंध निदेशक ए ०के० श्रीवास्तव ,प्रमुख अभियंता एस०के० श्रीवास्तव ,प्रमुख अभियंता राजपाल सिंह, मुख्य अभियंता एस०के० गोयल व इंजीनियर श्री संजय श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More