लखनऊ: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद वाराणसी में हत्या की सनसनीखेज वारदात को अन्जाम देने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने मेें उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई हेै।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1-अमित यादव पुत्र विजय यादव नि0 सी-7/182 सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी
2-अमित सोनी पुत्र द्वारिका नाथ सोनी नि. सीके 60/49ए कर्णघण्टा, चैक वाराणसी
इलाहाबाद व उसके आस-पास के जनपदों में सुपारी लेकर हत्या एवं लूट की सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देष्य से एस0टी0एफ0 की फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था।
दिनाॅंक 27-07-2015 को जरिए मुखबिर सूचना मिली, कि वाराणसी के कबीरचैरा में दिनाॅंक 26-07-2015 को हुई सनसनीखेज हत्या की वारदात करने वाले 02 अभियुक्त फरार होकर जनपद इलाहाबाद के होली क्रास स्कूल के सामने लूकरगंज में मौजूद हैं और कहीं अन्यत्र भागने की फिराक में हैं। मुखबिर की इस सूचना पर वाराणसी की जनपदीय पुलिस से सम्पर्क किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि थाना प्रभारी चैक वाराणसी उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन का कार्य कर रहे हैं।
एस0टी0एफ0 की फील्ड इकाई इलाहाबाद द्वारा थाना प्रभारी चैक वाराणसी के निरीक्षक से जरिए दूरभाष सम्पर्क कर सूचना की विष्वसनीयता की जाॅंच की गयी तो उक्त सूचना सही पायी गई तथा निरीक्षक उपरोक्त द्वारा यह भी बताया गया कि वह भी अपनी टीम के साथ इलाहाबाद षहर में ही अभिसूचना संकलन हेतु मौजूद हैं। एस0टी0एफ0 टीम द्वारा निरीक्षक चैक वाराणसी व उनकी टीम को पत्थर गिरजाघर सिविल लाइन्स इलाहाबाद से साथ लेकर दोनों अभियुक्तों को होली क्रास स्कूल के सामने लूकरगंज इलाहाबाद से दिनाॅंकः 27-07-2015 को अपरान्ह गिरफ्तार कर थाना खुल्दाबाद जनपद इलाहाबाद में दाखिल किया गया।
दिनाॅंक 26-07-2015 को वाराणसी के कबीरचैरा में नगीना यादव की सनसनीखेज हत्या की घटना हुई थी। इस संम्बन्ध में थाना चैक, जनपद वाराणसी पर मु0अ0सं0-70/2015 धारा 302/34/120बी भा0द0वि0 पंजीकृत है। अभियुक्तगण इस अभियोग के नामजद व वांछित अभियुक्त हैं। अतः अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना प्रभारी चैक वाराणसी निरीक्षक द्वारा अमल में लाई जा रही है।