पर्थ टेस्ट के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को गलत आउट दिए जाने के बाद जहां देश भर के क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं इस विरोध में एक नया नाम भी जुड़ गया है। गौर करने वाली बात यह है के ये नाम किसी और का नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का है।
T 3029 – … and Virat KOHLI you were NOT OUT .. !! NOT OUT !! ..
DRS = दिशाहीन रूहानी संकेत = dishaheen roohaanee sanket !!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 16, 2018
दरअसल अमिताभ ने भी अंपायरों द्वारा दिए गए इस गलत फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में जहां अमिताभ ने कोहली को नॉट आउट करार दिया है। वहीं अंपायर द्वारा दिए गए फैसलों में सुधार करने की खातिर लिए जाने वाले DRS को भी नया नाम दे दिया है। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ विराट आप नॉट आउट थे।।।नॉट आउट।’ जबकि अमिताभ ने डीआरएस को ‘दिशाहीन रूहानी संकेत’ करार दिया है।