नई दिल्ली: सरकारी दफ्तरों में देरी से आने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट तैयार होगी। इस संबंध में मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आदेश जारी किए हैं। देशों में सभी विभाग प्रमुखों को जांच करने और हर सप्ताह एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए भी कहा गया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने विभागों में बायोमैट्रिक व्यवस्था लागू की है। इसके बाद भी इस प्रकार की शिकायतें सामने आईं हैं कि अधिकारी वक्त पर दफ्तर नहीं पहुंच रहे हैं।.
ऐसे विभाग जहां पर आम जनता का सीधा सारोकार है, वहां इस वजह से सबसे अधिक परेशानियां आ रही है। इनमें परिवहन, अस्पताल, डिस्पेंसरी समेत अन्य कार्यालय शामिल है। मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारियों की पहचान की जाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। .