नई दिल्ली: भारत के लिए 69वां गणतंत्र दिवस ऐतिहासिक रहा क्योंकि इस बार 10 आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि थे। आज से पहले भारतीय इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ था। भारतीय राजनीति की समझ रखने वालों की नजर में पीएम मोदी का ये कदम विश्व पटल पर भारत की ताकत और दूसरे देशों का भारत के प्रति प्रेम दिखाना है, जो कि चीन और पाकिस्तान दोनों के लिए काफी जरूरी थी। आज जिस तरह राजपथ पर सभी मेहमान पीएम मोदी से गर्मजोशी से मिले, वो भी विश्वपटल पर इंडिया के प्रति उनके सकारात्मक रिश्ते की तस्वीर पेश करता है। इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल में ट्वीट कर दी है।
आपको यहां ये भी बता दें कि सभी आसियान देशों के 27 अखबारों में 10 भाषाओं में पीएम मोदी का लेख प्रकाशित हुआ है। जिसमें पीएम मोदी ने भारत और आसियान देशों की दोस्ती को बेहद महत्वपूर्ण करार दिया। पीएम मोदी ने लिखा कि आसियान देशों के नेताओं का अतिथि के तौर पर आना हमारे लिए सम्मान की बात है।
‘साझा मूल्य, एक मंजिल’
‘साझा मूल्य, एक मंजिल’ शीर्षक से लिखे गए लेख में पीएम मोदी ने लिखा कि यह कोई सामान्य कार्यक्रम नहीं है। 1.9 अरब लोगों की यह पार्टनरशिप दुनिया की करीब एक चौथाई लोगों की दोस्ती है, ये साथ आज का नहीं बल्कि 25 साल पुराना है, हमें खुशी है कि हम धर्म, संस्कृति, आर्ट ऐंड कॉमर्स, भाषा और साहित्य सारे क्षेत्रों में एक साथ बढ़ रहे हैं और आगे भी बढ़ेंगे, जो सफलता के नए पायदान लिखेगा आपको बता दें कि असियान देश के सभी अखबारों में पीएम मोदी का लेख छपा है। असियान में शामिल 10 देशों के नाम हैं, ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम।
source: oneindia