देहरादून: अपर निदेशक, उद्योग एस.सी.नौटियाल ने बताया है कि परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न
विभागों द्वारा आकर्षिक झांकियां प्रस्तुत की गई। इन झांकियों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की झांकी को सर्वश्रेष्ठ झांकी के रूप में प्रथम पुरूस्कार दिया गया। झांकी की थीम उत्तराखण्ड का अप्रतिम सौन्दर्य-हथकरघा/हस्तशिल्प उत्पाद रखी गई थी। इसके माध्यम से बताने का प्रयास किया गया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों की राज्य एवं देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। यह क्षेत्र व्यक्तिगत सृजनात्मकता एवं नवीन विचारों को उद्यमों में विकसित करते हुए सर्वाधिक रोजगार सृजित करता है। बृह्द उद्यमों की अपेक्षा एमएसएमई क्षेत्र में कम पूंजी निवेश में अधिक रोजगार सृजित होता है तथा स्थानीय संसाधन एवं कौशल का उपयोग कर न्यूनतम पूंजी निवेश से भी सूक्ष्म, लधु एवं मध्यम उद्यम स्थापित किये जा सकते है, जिससे क्षेत्रीय असमानता कम होती है और राज्य समावेशी विकास की ओर अग्रसर होता है।
अपर निदेशक श्री नौटियाल ने बताया कि विभाग ने झांकी में हथकरघा एवं हस्तशिल्प क्षेत्र एवं हिमाद्रि को फोकस किया था। ’’हिमाद्रि’’ ब्रांड आज एक अत्यन्त लोकप्रिय एवं जाना पहचाना ब्रांड है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग द्वारा कई वर्षों से इसकी ब्रांडिंग राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में प्रचारित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। द्वितीय पुरूस्कार ग्राम्य विकास विभाग की झांकी को मिला इस झांकी के माध्यम से इन्दिरा अम्मा भोजनालय एवं ई-रिक्सा योजना को प्रर्दशित किया गया। तृतीय पुरूस्कार वैकल्पिक ऊर्जा के लिये उरेड़ा की झांकी को दिया गया।