देहरादून: गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारण बैठक जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट में
सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि सचिवालय, जनपद के मुख्यालयों, विभागाध्यक्ष कार्यालयों में प्रातः 09:30 बजे तथा कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड पर प्रातः 10:30 बजे घ्वजारोहण किया जायेगा।
उन्होने नगर निगम, एम.डी.डी.ए के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के मुख्य चैराहों तथा सरकारी भवनों को 25 एवं 26 जनवरी 2016 को सायं 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक लो वोल्टेज बल्ब से प्रकाशमान करें तथा व्यापार संघों तथा स्थानीय गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाय। उन्होने शहर के प्रमुख चैराहों पर 25 जनवरी सांय 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा 26 जनवरी प्रातः 6 बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक लाउडस्पीकर के माध्यम से देश प्रेम एवं देशभक्ति के गीतों का प्रसारण की व्यवस्था पूर्व की भांति सुनिश्चत करने के निर्दश दिये। 25 जनवरी 2016 को टाउनहाल में होने वाले कवि सम्मेलन/मुशायरे की तैयारियों की जानकारी संस्कृति विभाग से प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि कार्यक्रम में जनपद मुख्यालय में रह रहे स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को आमंत्रित किया जाय।
परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान जनपद के देहरादून के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के साथ-साथ अन्य जनपदों के देहरादून आवासित स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों , सैन्य विधवाओं, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा, जिनके बैठने की उचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिये। बैठक में परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होने संस्कृति विभाग को परेड ग्राउण्ड में गढवाल एवं कुमांऊ संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। श्री रविनाथ रमन ने परेड ग्राउण्ड में दो अस्थाई शौचालय तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। उन्होने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश जल निगम एवं संस्थान के अधिकारियों को दिये।
मार्च पास्ट में सम्मिलित होने वाली विभिन्न विभाग की झांकियों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय को विभागाध्यक्षों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर तैयारियां कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम्य विकास, शिक्षा, उरेडा, समाज कल्याण, एग्रीकल्चर एवं हाट्रीकल्चर, फायर, जलागम, उद्योग, पर्यटन विभाग एवं संस्कृति, की झांकियों का शामिल किया गया है। उन्होने कहा कि सचिव संस्कृति शैलेश बगोली की अध्यक्षता में भी झांकियों की प्रतिभागिता हेतु बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने निर्देश दिये कि परेड ग्राउण्ड में होने वाले समस्त कार्यक्रमों की सभी व्यवस्थाएं 23 जनवरी 2016 तक पूर्ण कर लें। उन्होने निर्देश दिये 24 जनवरी को परेड ग्राउण्ड में होने वाली कार्यक्रम की रिर्हसल में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। 25 जनवरी 2016 को रन फार फन रैली का आयोजन करने के भी निर्देश दिये।
उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड की साफ सफाई कर 16 जनवरी 2016 तक लो.नि.वि को हेण्डओवर कर दिया जाय। उन्होने लो.नि.वि कार्यक्रम स्थल में बेरिकेटिंग, सीटों की व्यवस्था तथा स्टेज निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चत करने के निर्देश दिये। नगर निगम के अधिकारियों को गांधी पार्क की साफ-सफाई, प्रतिमाओं की सफाई तथा प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
बैठक में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि 14 जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2016 तक समस्त जनपद के सभी विकासखण्डों एवं तहसील स्तर पर भी व्यापक स्वच्छता अभियान अभियान चलाये तथा सभी उप जिलाधिकारी अपने-2 क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्थाओं को स्वयं माॅनिटरिंग कर सम्बन्धित को निर्देशित करेगें।