लखनऊ: प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुरूप वर्ष 2016-17 के खरीफ व रबी में जनपद अमरोहा, झांसी, गोरखपुर, मुरादाबाद, शामली व श्रावस्ती में आई0सी0आई0सी0 आई0 लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि0 तथा शेष सभी 69 जनपदों में एग्रीकल्चर इंश्योरंेस कम्पनी आॅफ इण्डिया लि0 को क्रियान्वयन एजेन्सी के रूप में कृषकों को बीमा कवरेज उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिकृत किया है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव कृषि श्री रजनीश गुप्ता ने दी है। इस संबंध में उन्होंने समस्त मण्डलायुक्तों/जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिये हैं कि फसल कटाई प्रयोगों की कटाई स्तर पर जांच सुनिश्चित की जाय तथा फसल कटाई की सूचना तालिका जो राजस्व विभाग द्वारा तैयार की जाती है, अधिकृत बीमा कम्पनी को सुलभ कराई जाये।
प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये हैं कि बीमा कम्पनी के अधिकृत अधिकारी फसल कटाई के समय उपस्थित रहें तथा उन्हें समस्त आवश्यक सूचनायें यथा चयनित ख्ेात, गांव का पूरा पता, संबंधित कृषक का नाम, ग्राम पंचायत, ब्लाक, तहसील का नाम, फसल कटाई प्रयोग हेतु निर्धारित तिथि, राजस्व कर्मी के नाम की सूचना एक सप्ताह पूर्व उपलब्ध करा दी जाय ताकि कम्पनी के संबंधित अधिकारी द्वारा इस सूचना के आधार पर फसल कठाई प्रयोगों के सम्पादन के समय उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक फसलों के कटाई मौसम में यह व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित की जाय।