देहरादून: मा0 कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा त्यागी रोड रेस्ट कैम्प स्थित वार्ड 39 मद्रासी कालोनी में 170.98 लाख की निर्माण लागत वाले नलकूप निर्माण एवं पाइपलाइन बिछाने/मरम्मत के कार्यो का शिलान्यास किया गया।मा0 मंत्री द्वारा क्षेत्रीय लोगों की समस्या से अवगत होकर लो.नि.वि निर्माण खण्ड, जल संस्थान, पूर्ति विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि सम्बन्धित विभागों को क्षेत्र की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिये। क्षेत्रीय जनता ने मा0 मंत्री को लम्बे समय से राशन न मिलने, सीवर लाइन के अधूरे कार्य को पूर्ण करने, आवश्यक स्थानों पर विद्युत पोल लगवाने, टूटी-फूटी/ गड्डो वाली सड़को को ठीक करने, पात्र लोगों की पेंशन लगवाने, धर्मशाला निर्माण हेतु भूमि की जांच कराकर उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य कार्ड अधिक-से-अधिक उपलब्ध करवाने से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया।
मा0 मंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह जनता की सरकार है, हम हमेशा जन हितैशी कार्यों हेतु तत्पर रहते हैं। उन्होने क्षेत्र के लोंगो से कहा कि अधिक-से-अधिक बैंक खाता खोले तथा 12 रू0 वार्षिक प्रीमियम वाली बीमा का प्रीमियम राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होने स्थानीय लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु स्वंय सहायता समूह गठित करने का सुझाव दिया।