पटना: बिहार बोर्ड इंटर आर्ट और इंटर व्यवसायिक कोर्स के नतीजे घोषित हो गए हैं। इंटर आर्ट्स में इस बार 56.73 फीसदी ही छात्र सफल हुए हैं। वैशाली की रुबी राय ने इस रिजल्ट में टॉप किया है। उसे 444 अंक आए हैं। मेरिट लिस्ट में 17 छात्रों में से 16 लड़कियां ही हैं।
दूसरे स्थान पर शारदा जीके कॉलेज महेशखूंट, खगड़िया की कीर्ति भारती रही है। उसे 408 अंक आए हैं। तीसरे स्थान पर रहीं एसयूके प्लस टू स्कूल प्रतापगंज, सुपौल की खुशबू कुमारी को 401 अंक आए हैं।
पिछली बार रिजल्ट 86.47 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे थे। इस बार प्रथम श्रेणी में मात्र 11.81 फीसदी, द्वितीय श्रेणी में 37.63 फीसदी और तृतीय श्रेणी में 7.09 फीसदी छात्र ही स्थान बना पाए हैं। यानी इस बार कुल सफलता प्रतिशत में करीब 30 फीसदी की गिरावट आई है। पास होने वाले छात्रों में अररिया जिला टॉप पर रहा। अररिया से 80.06 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। राज्य भर में दूसरे स्थान पर कटिहार जिला रहा, जहां से 77.95 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे। तीसरे स्थान पर रहे भागलपुर से 71.80 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। पश्चिमी चंपारण से 71.62 और मुजफ्फरपुर से 70.98 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।
इंटर व्यवसायिक कोर्स परीक्षा में 62.02 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। इसमें 1646 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।