इस्लामाबाद: अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स की पाकिस्तान ब्यूरो चीफ मारिया गोलोवनिना का शव राजधानी इस्लामाबाद में बरामद हुआ है। सोमवार सुबह एफ-8 इलाके में गॉल्वनिना का शव मिला। गॉल्वनिना रूस की रहने वाली थीं। वह एक घर के बाथरूम में मरी पाई गईं। पुलिस के मुताबिक इस घर को दफ्तर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। पीआईएमएस अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि गॉल्वनिना के शरीर पर चोट या मारपीट के कोई निशान नहीं मिले हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत की सही वजह का पता चल सके।