लखनऊ: राजस्व निरीक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा प्रतियोगितात्मक परीक्षा 2016 के अंतर्गत राजस्व निरीक्षक के पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 17 जुलाई, 2016 (रविवार) को होगी। परीक्षा दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 2ः30 बजे से 3ः30 बजे तक प्रदेश के 03 जनपदों लखनऊ, कानपुर नगर एवं आगरा में 261 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
यह जानकारी सचिव उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दी है। उन्होंनेे बताया कि संबंधित अभ्यर्थी उक्त परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र दिनांक 12 जुलाई से आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in से डाउनलोड होना प्रारम्भ हो गये हैं। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in के दाहिनी ओर प्रदर्शित रिजल्ट/इम्पार्टेन्ट डेक्लरेशन सेगमेन्ट में जाकर संबंधित लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। मंशा की पूर्ति नही हो पा रही है।
कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के अनुसार भारत सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मुफ़्त कोचिंग देने के लिए उनके अभिभावकों की न्यूनतम वार्षिक आय सीमा 06 लाख रुपये तक बढ़ा दी है।