लखनऊ: इलाहाबाद में कुम्भ मेला-2019 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, गृह, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव धर्मार्थ, उ0प्र0, मण्डलायुक्त इलाहाबाद, एडीजी जोन/आईजी परिक्षेत्र इलाहाबाद, डीआईजी/एसएसपी, डीएम कुम्भ सम्मिलित हुये।
उल्लेखनीय है कि कुम्भ मेला-2019 दिनांक 14 जनवरी 2019 से 04 मार्च 2019 तक आयोजित होगा । यह मेला 37 स्क्वायर किलोमीटर में फैला होगा, जिसमें करीब 12 करोड़ श्रद्वालुओं के आने की सम्भावना है।
इस कुम्भ मेला में एनएसजी, आर्मी, एटीएस, एनडीआरएफ/ एसडीआरएफ, द्वारा सुरक्षा का आकलन कर सुरक्षा प्लान तैयार किया जा रहा है। कुम्भ मेला-2019 हेतु पुलिस विभाग को 65.86 करोड़ रू0 आवंटित हुये, जिसमें वायरलेस सिस्टम हेतु 42.95 करोड़ रू0, जल पुलिस हेतु 8.75 करोड़ रू0, फायर पुलिस हेतु 3.34 करोड़ रू0, यातायात हेतु 10.82 करोड़ रू0 आवटिंत हुये है। इस धनराशि में से Procurement का कार्य प्रचलित है तथा स्थायी निर्माण हेतु 29.43 करोड़ रू0 आवटिंत हुये है, जिससे 23 स्थायी कार्य करवायें जा रहे है, जैसे पुलिस लाइन व पुलिस स्टेशन का निर्माण प्रचलित है। स्थायी कार्य को 23 सितम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है, 40 प्रतिशत कार्य अब तक पूर्ण हो चुका है।
पुलिस महानिदेशक,उ0प्र0 द्वारा निम्न बिन्दुओं पर प्रभावी निर्देश दिये गये:-
- ट्रैफिक एवं पार्किंग योजना को पब्लिक डोमेन में लाकर व्यापक फीड बैक के बाद उसे अन्तिम रूप दिया जाय। कुम्भ मेला 2019 में सामान्य दिनों पार्किंग से 300 मीटर श्रद्वालु को पैदल चलना होगा।
- कुम्भ मेला में फेज मैनर में फोर्स का डिप्लायमेंट होगा, जिसेे सिक्योरिटी आडिट के पश्चात अन्तिम रूप दिया जाय।
- समस्त Procurement समय सीमा के भीतर जुलाई 2018 के अन्त तक कर लिया जाय।
- हाई सिक्योरिटी सिस्टम एवं तीर्थयात्रियो की सुविधा का संतुलन पुलिस बन्दोबस्त में रहे।
- अन्तर विभागीय समन्वय को सुदृढ़़ किये जाने पर बल दिया जाय।
- ICCC (Integrated Command Control Center) और ITMS (Integrated
Trafficm Management System) का प्रभावी कार्य निष्पादन एव अनुश्रवण हो। - आकस्मिकता से निपटने के लिये डिजास्टर प्लान को सुव्यवस्थित रूप देकर उसका पूर्वाभ्यास किया जाय।
- कुम्भ मेला 2019 में लगें बल को Behavioural Training दिलायी जाये।
कुम्भ मेला-2019 के मुख्य बिन्दु इस प्रकार होंगे:-
- ICCC (Integrated Command Control Center) बनाया जा रहा है, जिसका बेस मेला क्षेत्र व नगर में होगा।
- सम्प्रति 1017 सीसीटीवी कैमरे मेला क्षेत्र में लगायें जा रहे है, जो कि PTZ ,
ANPR व फिक्स्ड मैनुअल प्रकार के होंगे, सिक्योरिटी प्लान के परिप्रेक्ष्य में इसमें वृद्वि भी सम्भावित है। - कुम्भ मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में ड्रोन कैमरे लगातार निगरानी करेंगे।
- कुम्भ मेला क्षेत्र में 150 घुड़सवार पुलिस तैनात किये जाना प्रस्तावित है।
- कुम्भ मेला हेतु संसाधन क्रय करने हेतु डेड लाइन जुलाई 2018 रखी गयी है।