देहरादून: आगामी 21 जून, 2016 को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून के पवेलियन ग्राउण्ड में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाला में मुख्यमंत्री हरीश रावत मुख्य अतिथि होंगे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के संबंध में शुक्रवार को सचिवालय में प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ओम प्रकाश द्वारा समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बताया गया कि 21 जून को पवेलियन ग्राउण्ड में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। प्रमुख सचिव द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री द्वारा इस बात पर जोर दिया गया है कि योग को प्रदेश की आर्थिकी से जोड़ा जाय।
प्रमुख सचिव ने बताया कि उक्त कार्यशाला प्रातः 09 बजे से पवेलियन ग्राउण्ड देहरादून में शुरू होगी। कार्यशाला की व्यवस्थाओं व तैयारियों के संबंध में 19 एवं 20 जून 2016 को रिहर्सल किया जायेगा। कार्यशाला में खेल निदेशालय, उच्च शिक्षा निदेशालय, विद्यालयी शिक्षा निदेशालय, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा निदेशालय, पर्यटन विभाग, उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड तकनीकी विश्वविद्यालय, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय, एन.सी.सी., एन.एस.एस., युवा कल्याण, आदि विभाग शामिल रहेंगे। इसके साथ ही इस राज्य स्तरीय कार्यशाला में योग प्रशिक्षित अनुदेशक, योग गुरू, स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल रहेंगे। इस अवसर पर योगाचार्यो को सम्मानित भी किया जाएगा। प्रमुख सचिव ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उक्त राज्य स्तरीय कार्यशाला से संबंधित व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित कर ली जाय।