देहरादून: प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में बैठक लेते हुए किसान कल्याण योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 30 स्थलों का चयन कर कृषकों का ऋण मेला लगाया जायेगा। इस कृषक मेले में प्रत्येक कृषक को एक लाख रूपये तक का ऋण 2 प्रतिशत ब्याज पर वितरित किया जायेगा। बैठक में जिन लगभग 3 लाख कृषकों को पूर्व में किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत ऋण वितरण किया गया था, इस ऋण की सहायता से कृषकों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली गई।
बैठक में जानकारी दी गई कि डेरी विभाग के अन्तर्गत प्रमुख स्थलों पर श्रीनगर, देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी एवं रूद्रपुर मे पेट्रोल पम्प स्थापित किये जायेंगे। इसके लिए भारत सरकार से एमओयू किया जायेगा। इसका संचालन समितियों द्वारा किया जायेगा।