देहरादून: मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों के साथ विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का 01 जनवरी, 2016 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा मतदेय स्थलों के पुनर्निधारण, संशोधन एवं परिवर्तन के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रतूड़ी ने सभी राजनैतिक दलों से आगामी 15 सितम्बर, 2015 तक प्रत्येक मतदेय स्थल के लिए एक-एक बी.एल.ए. (बूथ लेबल एजेण्ट) नियुक्त करने का अनुरोध किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों से पुनरीक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ जनसामान्य की सुविधा हेतु आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदेय स्थलांे के पुनर्निधारण, संशोधन एवं परिवर्तन हेतु सुझाव/प्रस्ताव भी तत्काल संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से ऐसे व्यक्तियों के नाम निर्वाचक नामावली से हटाए जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की, जिनके नाम एक से अधिक मतदेय स्थल अथवा एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में एक से अधिक बार दर्ज हैं। श्रीमती रतूड़ी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली एवं निर्वाचन सम्बन्धी अन्य जानकारियों के लिए विभागीय वेबसाईट (ceo.uk.gov.in) के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए वेबसाईट में वोटरलिस्ट मंे नाम सर्च करने के संबंध में भी तकनीकी रूप से अवगत कराया गया।
बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने बताया कि भविष्य में जन सामान्य की सुविधा हेतु विभागीय वेबसाईट में और भी सूचनाएं/सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। डाॅ. खैरवाल ने बताया कि 01 अक्टूबर, 2015 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा, तथा भारत के ऐसे नागरिक जो दिनांक 01 जनवरी, 2016 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर चुके हों, उनके नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित किए जाने हेतु प्रारूप-6 पर आवेदन प्राप्त किया जायेगा। जनसंख्या के सापेक्ष अधिक से अधिक अर्ह महिलाओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने पर भी बल दिया गया। राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर समन्वय बनाए रखने हेतु सभी राजनैतिक दलों से उनके प्रदेश एवं जनपद स्तरीय पदाधिकारियों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गई।
बैठक में इंडियन नेशनल काँग्रेस के श्री जोत सिंह बिष्ट, भारतीय जनता पार्टी के श्री विनय गोयल, बहुजन समाज पार्टी के श्री छत्रपाल सिंह, श्री अजयपाल (आकाश) एवं श्री रमेश कुमार, नेशनलिस्ट काँग्रेस पार्टी के श्री महेन्द्र कौशल, कम्प्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया के श्री अनिल बिष्ट एवं श्री जीत सिंह तथा कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) के श्री बच्ची राम कौंसवाल एवं श्री अनन्त आकाश ने अपने सुझाव रखे। सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पुनरीक्षण सम्बन्धी आयोग के दिशा-निर्देशों की प्रति सहित, विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रवार वर्तमान मतदेय स्थलों की सूची की सी.डी. भी उपलब्ध कराई गई।