बुलन्दशहर: थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के ग्राम खालौर में ओमबीर सिंह व दिनेश शर्मा के मध्य राशन डीलरशिप को लेकर चयन प्रक्रिया चल रही थी कि इसी दौरान दो पक्षो में कहासुनी /फायरिंग हो गयी थी जिसमें दो व्यक्तियों की मृत्यु तथा दो व्यक्ति घायल हो गये थे। उक्त घटना के सम्बन्ध में ओमबीर सिंह की तहरीर के आधार पर थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 505/2016 धारा 147/148/ 149/ 302/307 भादवि बनाम दीपक आदि 8 नामजद व 02 अज्ञात निवासीगण ग्राम खालौर थाना जहांगीराबाद बुलन्दशहर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।
थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा नामित 05 अभियुक्तों को पूर्व मंे ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं तथा अभियुक्त हरिशंकर दिनांक 01.12.2016 को मा0 न्यायालय में हाजिर हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि नामित अभियुक्त दीपक के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर हत्या, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर एक्ट, लूट, एनडीपीएस एक्ट आदि के 16 अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना जहांगीराबाद का हिस्ट्रशीटर अपराधी है। अभियुक्त दीपक ने वर्ष-2002 में दिनांक 29.07.2002 को अपने ही गांव के पुष्पेन्द्र शर्मा पुत्र गिरीश शर्मा की हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 284/2002 धारा 302 भादवि पंजीकृत है। इस अभियोग में दीपक को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है, जो वर्तमान समय मे मा0 उच्च न्यायालय से अपील पर था।
दिनांक 23-12-2016 को समय करीब प्रातः 07.00 बजे अनूपशहर बुलन्दशहर रोड तोली मोड़ से घटना के मुख्य आरोपी दीपक को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 01 पिस्टल, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त दीपक की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
इस संबंध में थाना जहाॅगीराबाद पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त केा जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दीपक पुत्र दिनेश निवासी ग्राम खालौर थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-01 पिस्टल 7.62 बोर मय 04 जीवित व 02 खोखा कारतूस।