देहरादून: गुरूवार सांय को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा स्थित अपने सभा कक्ष में समृद्ध भारतीय सोसाइटी चम्बा, टिहरी गढ़वाल के युवाओं द्वारा
उत्पादित गढ़वाल भोग ब्राण्ड की झंगोरा की नमकीन एवं अन्य उत्पादों का शुभारम्भ किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि पारंपरिक उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि को आर्थिकी से जोड़ने के लिए मंडुवा (कोदा), झंगोरा, माल्टा रामदाना, काला भट्ट आदि पहाड़ की विशिष्ट फसलों व फलों का समर्थन मूल्य भी घोषित कर दिया गया है। राज्य के युवा अपने क्षेत्र के पारंपरिक उत्पादो को लेकर स्वरोजगार के तहत जिस तरह से आगे आ रहे है यह एक सराहनीय पहल है इससे यह लग रहा है कि राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास सफलता की दिशा में बढ़ रहे है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड के विकास में कृषि सबसे अहम तत्व है। कृषि को आधुनिकृत कर विकास से जोड़ा जा रहा है जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा एवं पलायन में कमी आयेगी।