केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास के साथ मिलकर यहां इंटरकॉन्टिनेंटल कप के दौरान एआईएफएफ गोल्डन बेबी लीग हैंडबुक 2019-20 लांच की।
लांचिंग के साथ ही ‘एआईएफएफ बेबी लीग’ का नाम बदलकर ‘एआईएफएफ गोल्डन बेबी लीग’ रखा गया है, जिसमें 6 से 12 साल के बीच की लड़कियों और लड़कों पर जोर दिया गया है।
रिजिजू ने कहा, “बेबी लीग मुझे बहुत प्यारा लगता है। वास्तविक स्काउटिंग बहुत कम उम्र से शुरू करना पड़ता है। मुझे समझाया गया है कि एआईएफएफ ने कैसे यह योजना बनाई है। मैं वास्तव में उस का परिणाम देखने के इच्छुक हूं। हम गोल्डन बेबी लीग टूर्नामेंट पर अधिक जोर देंगे।”
हैंडबुक गोल्डन बेबी लीग को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से हितधारक की मदद करने के लिए एक गाइड है। लीग का उद्देश्य लिंग, धर्म, आर्थिक पृष्ठभूमि या जातीय मूल से ऊपर उठकर लोगों में फुटबाल के प्रति रुचि बढ़ानी है। न्यूज़ सोर्स RTI News