देहरादून: उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष हेमंत पांडे द्वारा सूचना भवन मे स्थापित परिषद कार्यालय में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात कार्य शुरू किया। इस अवसर पर श्री पांडे ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उन्हें उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। श्री पांडे ने कहा कि परिषद को अपना कार्यालय मिल चुका है, इससे परिषद के कार्य संचालन में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी आभार व्यक्त करते है, जिनके प्रयासों से परिषद का गठन हो पाया तथा परिषद हेतु सूचना भवन में स्थान दिया गया है। श्री पांडे ने कहा कि इस हेतु सूचना विभाग भी बधाई का पात्र है।
श्री पांडे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए बेहतर वातावरण बने। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। श्री पांडे ने कहा कि परिषद में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात से अब तक तीन महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की जा चुकी है, जिसमें परिषद के सदस्यगणों की सहमति के पश्चात कई अहम निर्णय लिये गये है। श्री पांडे ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि परिषद में लिये गये निर्णयों पर कार्यवाही शुरू हो गयी है। जिस क्रम में यू.एफ.डी.सी.शार्ट फिल्म फेस्टिवल हेतु आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए 31 जनवरी, 2017 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके साथ ही फिल्म विधा से जुड़े सभी कलाकरों की डायरेक्टरी तैयार की जानी है, जिस हेतु भी विज्ञापन प्रसारित कर विवरण मांगा जा रहा है। श्री पांडे ने कहा कि प्रदेश में फिल्म सिटी की संभावनाओं पर विचार करने हेतु एक उप समिति का गठन किया गया था, जिसके द्वारा नैनीताल जनपद का भ्रमण किया जा रहा है। यह उपसमिति अपनी रिपोर्ट परिषद को सौपेंगी। श्री पांडे ने कहा कि परिषद द्वारा अल्प समय में काफी कुछ कार्य शुरू कर दिये गये है। उन्हें आशा है कि जिन उद्देश्यों के लिए राज्य सरकार द्वारा उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है, उसको पूरा करने में वह सफल होंगे। श्री पांडे ने कहा कि परिषद के सदस्यों का उन्हें निरंतर सहयोग मिल रहा है। श्री पांडे द्वारा आज विधिवत पूजा अर्चना कर नवीन कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर उनके साथ उनकी माता श्रीमती जानकी पांडे उपस्थित थी। मां के आशीर्वाद के साथ श्री पाडे द्वारा परिषद के नवीन कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के सदस्य चन्द्रवीर गायत्री, बाबूराम शर्मा, सतीश शर्मा, महेश प्रकाश, अपर निदेशक डाॅ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, उप निदेशक के.एस.चैहान एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।