नई दिल्ली: केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जागरूकता और प्रसार योजना (एजीपी) के अंतर्गत रियो पैरालिम्पिक्स में पदक जीतने वाले विजेताओं को कुल 90 लाख के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
रियो पैरालिम्पिक्स 2016 में स्वर्ण पदक विजेता श्री मरियप्पन थंगावेलू और श्री देवेन्द्र झांझरिया को 30-30 लाख, रजत पदक विजेता सुश्री दीपा मलिक को 20 लाख और कांस्य पदक जीतने के लिए श्री वरूण सिंह भाटी को 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।
केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि भारतीय पेरा एथलीटों ने रियो पैरालिम्पिक्स 2016 में शानदार प्रदर्शन कर चार पदक जीते और इतिहास रच दिया। देश उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस करता है और पदक विजेताओं को कुल 90 लाख रुपये के पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।