नई दिल्ली: ऐसी कुछ मीडिया रिपोर्ट पर मंत्रालय का ध्यान खिंचा है कि अंतर्राष्ट्रीय पैरालिम्पिक समिति (आईपीसी) ने भारतीय दल के किट को लेकर गंभीर मुद्दे उठाये हैं जिससे रियो पैरालिम्पिक्स, 2016 के उद्घाटन समारोह में उनकी प्रतिभागिता को लेकर संशय पैदा हो सकता है।
रियो में भारतीय दल के शेफ-डी-मिशन ने जानकारी दी कि ऐसे बड़े कार्यक्रमों में प्रतिभागी देशों की वर्दी/किट की नियमित जांच की जाती है। पैरालिम्पिक्स 2016 के मामले में भी ऐसा ही किया गया।
जांच के बाद आईपीसी ने भारत के साथ ही कई अन्य देशों को भी कुछ सुझाव दिये। भारतीय दल के समारोह की किट के संदर्भ में उठाये गये मुद्दों का समाधान कर लिया गया है। आईपीसी द्वारा अनुमोदित आवश्यक सुधार कर लिये गये हैं। शेफ-डी-मिशन ने बताया कि आज शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लेने के लिए भारतीय दल तैयार है।