इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होने वाले आईसीसीक्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम के टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा के लिए एक बड़ी खबर आयी है। रिद्धीमान साहा पिछले करीब एक साल से भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से दूर थे लेकिन अब उन्हें भारत ए की टीम में जगह मिली है।
रिद्धीमान साहा को भारतीय ए टीम में मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने कुुछ समय बाद वेस्टइंडीज ए के भारतीय ए टीम के दौरे के लिए टीम का चयन किया है जिसमें रिद्धीमान साहा को मौका दिया है औरर साथ ही उन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम टीम में वापसी का रास्ता खोल दिया है।
वेस्टइंडीज ए के दौरे के साथ ही चयनकर्ताओं ने भारत ए की कई अलग-अलग टीमों की घोषणा की है जो आने वाले दिनों में खेलने जा रही है। रिद्धीमान साहा को विश्व कप के बाद भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे से पहले वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेलने का मौका मिला है जिससे वो अपने आपको साबित कर सकते हैं।
आने वाले वेस्टइंडीज ए और श्रीलंका ए दौरे के लिए भारत ए की टीमों का चयन
आपको बता दें कि पिछले साल आईपीएल के बाद से ही रिद्धीमान साहा चोट के कारण भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं जिसके बाद ऋषभ पंत ने भारतीय टेस्ट टीम में पकड़ मजबूत कर ली है।
रिद्धीमान साहा को मौका देने के साथ ही चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका ए टीमों के खिलाफ अलग-अलग टीम चुन ली है जो इस तरह से हैं।
श्रीलंका ए के खिलाफ मल्टी-डे मैच के लिए टीम
इशान किशन(कप्तान और विकेटकीपर), अननमोलप्रीत सिंह, ऋतुराज गायकवड़, दीपक हुड्डा, रिकी भुई, शुभमन गिल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मार्कंडे, तुषार देशपांडे, संदीप, वारियर, इशान पोरेल, प्रशांत चोपड़ा
श्रीलंका ए के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज
प्रियांक पंचाल(कप्तान), एआर ईस्वरन, अनमोलप्रित सिंह, रिकी भुई, सिद्धेश लाड, रिंकू सिंह, शिमव दुबे, केएस भरत(विकेटकीपर), राहुल चाहर, जयंत यादव, ए सरवटे, संदीप वारियर, अंकित राजपूत, इशान पोरेल
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज
मनीष पांडे(कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद, आवेश खान
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ पहले और दूसरे मल्टी डे मैच टीम
श्रेयस अय्यर(कप्तान), प्रियांक पंचाल, एआर ईस्वरन, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, शिवम दुबे, रिद्धीमान साहा(विकेटकीपर), केएसस भरत, कृष्णप्पा गौथम, शादबाज नदीम, मयंक मार्कंडे, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान
वेस्टइंडीज ए के खिलाफ तीसरा मल्टी डे मैच टीम
श्रेयस अय्यर(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा(विकेटकीपर), केएस भरत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, मयंक मार्कंडे, कृष्णप्पा गौथम, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान