वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। विकेटकीपर एम एस धोनी विजय हजारे ट्रॉफी में खेल सकते हैं। धोनी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड की ओर से मैदान पर उतर सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले 14 अक्टूबर और सेमीफाइनल मैच 17 अक्टूबर से होने हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एम एस धोनी ने ये फैसला खराब फॉर्म से उबरने के लिए लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज 21 अक्टूबर से होना है। धोनी ने जब से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है वो बेहद ही कम मैच खेल रहे हैं। कम मैचों की वजह से धोनी के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आ रही है।
बता दे कि, पिछले एक साल में धोनी ने 21 मैचों में एक भी शतक नहीं लगाया है और 50 से ज्यादा का औसत रखने वाले धोनी 30.41 की औसत से ही रन बना रहे हैं। अगले साल वर्ल्ड कप है और धोनी का फॉर्म में ना होना टीम इंडिया के लिए एक चिंता का विषय है। यही वजह है कि धोनी अब घरेलू क्रिकेट में भी खेलते दिख सकते हैं।
आपको बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए रिषभ पंत को भी टीम में जगह मिली है। उन्हें धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। हाल के दिनों में रिषभ पंत ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में सेलेक्टर्स और टीम इंडिया को उनसे काफी उम्मीदें हैं।