मुंबई: ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की फिल्म ‘मुल्क’ का टीजर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. फिल्म में ऋषि कपूर एक बुजुर्ग मुसलमान हैं जिन पर देशद्रोह का आरोप है. तापसी पन्नू कोर्ट में ऋषि कपूर का केस लड़ती नजर आती हैं.
टीजर में बताया गया है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी बनारस की है और ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है. ऋषि और तापसी के अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, प्रतीक बब्बर, मनोज पाहवा, रजत कपूर और नीना गुप्ता भी अहम रोल मे हैं.
इस टीजर में ऋषि कपूर पर आरोप लगता दिखाया जा रहा है कि वो देशद्रोही हैं लेकिन वो बोलते हैं, ”मैं देशद्रोही नहीं हूं”. इसके बाद लोग नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं कि वो देशद्रोही हैं साथ ही उनके घर की दीवार पर ‘पाकिस्तान जाओ’ लिखा दिखाई दे रहा है.
आखिर में तापसी कहती दिखाई दे रही हैं, ”एक मुल्फ कागज पर नक्शों की लकीरों से नहीं बंटता, मुल्क बंटता है रंग से, भाषा से, धर्म से, जात से.” फिल्म का ज्यादातर हिस्सा लखनऊ और बनारस में शूट हुआ है.