बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर कुछ समय से ट्विटर से दूर थे लेकिन वह अब वह एक बार फिर इस सोशल नेटवर्किंग साइट वापस आ गए हैं. दिग्गज अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने इस दौरान ट्विटर की मस्ती और झगड़ों को बहुत याद किया. ऋषि ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “हेलो, आपको बताना है कि मैं 23 दिनों के बाद वापस आ गया हूं. आपको, मस्ती और झगड़ों को मिस किया.”
इससे पहले ऋषि ने 29 मार्च को ट्विटर पर पोस्ट किया था. वह अक्सर ट्विटर पर अपने फीलिंग्स को शेयर किया करते हैं. जिसके कारण वह ट्रोल भी होते रहते हैं.
Hello all. Just to let you know I am back on Twitter after 23 days. Missed you,the fun and fights!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 22, 2018
102 नॉट आउट
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन 27 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर से एक साथ दिखाई देंगे. फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ के साथ काम करने पर अपना अनुभव शेयर करते हुए ऋषि कपूर ने बताया, “हम इस फिल्म में 27 साल बाद काम कर रहे हैं लेकिन जब भी हम सेट पर वक्त बिताते तो रिहर्सल करना शुरू कर देते. हमने इन सालों में अपने बीच कभी अंतर महसूस नहीं किया.”
उन्होंने कहा, “मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि मैं इनके साथ पिछले 44 सालों से काम कर रहा हूं. हमारी पहली फिल्म ‘कभी कभी’ 1976 में और आखिरी फिल्म अजूबा (1991) आई थी, जिसमें हमने साथ साथ काम किया था.”
हमने एक साथ ‘नसीब’, ‘कभी कभी’, ‘अमर अकबर एंथनी’ और ‘कुली’ जैसी फिल्में दी हैं. अमिताभ ने अमित त्रिदेवी समेत ‘102 नॉट आउट’ के अपने सभी सह कलाकारों की तारीफ की है.
बता दें, उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित यह फिल्म 102 वर्षीय व्यक्ति की कहानी पर आधारित है. फिल्म की लेखिका सौम्या जोशी हैं. ट्रेलर की शुरुआत में बिग बी कहते हैं कि वो सबसे ज्यादा जीने वाले आदमी का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. (india.com)