मुंबई: जिस पर आतंकियों को पनाह देने का आरोप लगता है और वो इस आरोप के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ते हैं। इतना ही नहीं उस समाज के खिलाफ भी जो उन्हें आतंकवादी समझता है। फिल्म में तापसी पन्नू एक बार फिर से कोर्ट ड्रामा का हिस्सा होंगीं।
मगर इस बार पीड़ित महिला की जगह वो एक तेज-ओ-तर्रार वकील के रूप में नजर आएंगी। ट्रेलर की शुरुआत में बस में एक टेरररिस्ट अटैक होते हुए दिखाया गया है। इसके बाद सीन में प्रतीक बब्बर की एंट्री होती है जिन्हें मामले के मुख्य आरोपियों में से एक के रूप में दिखाया गया है।
फिल्म में प्रतीक की भूमिका कैसी होगी उसकी एक हल्की सी छवि तब देखने को मिलती है जब पिता (ऋषि कपूर) द्वारा घर आने की गुजारिश किए जाने पर प्रतीक कहते हैं ‘अभी नहीं आ सकेंगे। हम अपने मजहब के लिए लड़ाई पर निकले हैं। खुदा हाफिज” फिल्म में ऋषि कपूर एक सशक्त किरदार प्ले कर रहे हैं।
पूरी फिल्म के दौरान प्रतीक बब्बर के पूरे परिवार को शक की नजर से देखा जाता है। साथ ही आतंकवादियों से मिला हुआ माना जाता है। पूरे परिवार की आस बस तापसी पन्नू पर टिकी हुई है। जो फिल्म में वकील की भूमिका में हैं और ऋषि कपूर को इस मुश्किल से निकालने में मदद करती हुई नजर आ रही हैं।
इसके अलावा धाकड़ एक्टर आशुतोष राणा भी फिल्म में अहम रोल में हैं। वो तापसी के अपोजिट वाली पार्टी के वकील हैं और सीन के दौरान तापसी से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के कुछ सीन में रजत कपूर की भी झलक देखने को मिलती है। फिल्म का निर्देशन अमुभव सिन्हा कर रहे हैं। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।