देहरादून: आई.डी.पी.एल ऋषिकेश में स्थित केन्द्रीय विद्यालय का भवन जर्जर एवं काफी पुराना हो गया है जिसके लिए भूमि चयन के लिए केन्द्रीय विद्यालय का शीष्टमण्डल जिलाधिकारी रविनाथ रमन से कैम्प कार्यालय में भेंट कर केन्द्रीय विद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी को शीष्टमण्डल द्वारा अवगत कराया गया कि आई.डी.पी.एल में जो केन्द्रीय विद्यालय संचालित है उसका भवन काफी पुराना एवं जर्जर अवस्था में है, विद्यालय के नये भवन निर्माण हेतु लगभग 6 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि केन्द्रीय विद्यालय हेतु जी.जी.आई.सी से लगी जमीन को केन्द्रीय विद्यालय को स्थानान्तारण कर दिया जायेगा इसके लिए उन्होने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देश दिये हैं कि वे 26 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे आई.डी.पी.एल जी.जी.आई.सी में उक्त भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर काबिज भूमि के सम्बन्ध में वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये ताकि केन्द्रीय विद्यालय संगठन को भूमि उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु पे्रषित किया जा सके।