30 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम दांतों (फ्री डेंचर) का सेट प्रदान करते हुए: मुख्यमंत्री हरीश रावत

उत्तराखंड

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश में अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम दांतों (फ्री डेंचर) का सेट प्रदान किये। सीमा डेंटल कालेज, ऋषिकेश में इंडियन प्रोस्थोडोन्टिक्स सोसायटी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क कृत्रिम दांतो का सेट वितरित किया गया। इस अवसर पर लगभग 104 वृद्धजनों को कृत्रिम दांतो का सेट प्रदान किये गये।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के स्वास्थ्य के लिए जो पहल शुरू की गई है, उसके लिए आयोजक बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान से सामाजिक जन जागरूकता भी होता है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सीमा डेंटल कालेज के अध्यक्ष से अपेक्षा की कि वे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करे, जिसमें राज्य सरकार द्वारा भी सहयोग दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जाय, इसके लिए नीतियां भी तैयार की गई है। डेंटल चिकित्सकों के 200 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। उन्होंने युवा डेंटल चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे चिकित्सा क्षेत्र की हर विधा का ज्ञान प्राप्त करे। एक सफल डॉक्टर बनने के लिए आवश्यक है कि हम दूरस्थ ग्रामीण परिवेश में भी कार्य करने का अनुभव प्राप्त करे। राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कराना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी विभिन्न योजनाएं शुरू कर रही है। वृद्ध जनों को दी जाने वाली पेंशन में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है, जो लगभग 1500 रुपये तक होगी। इसी प्रकार से 65 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है। मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना शुरू की गई है, ताकि बुजुर्ग लोग चारधाम यात्रा कर सके।
इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, सीमा डेंटल कालेज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. आर.के.गुप्ता, चेयरमैन डॉ. अमित गुप्ता, निदेशक अजय गर्ग, इंडियन प्रोस्थोडोन्टिक्स सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल डॉ. हिमांशु ऐरन, कांग्रेस नेता राजपाल खरोला आदि उपस्थित थे।
इसके पश्चात ऋषिकेश में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री रावत ने अंग्रेजी साप्ताहिक समाचार पत्र ‘‘द गुड क्रोनिकल’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र आज के परिवेश में चुनौतिपूर्ण है। विशेषकर जब संचार के अन्य माध्यम तेजी से विकसित हो रहे, ऐसे में समाचार पत्र का प्रकाशन करना काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि यह समाचार पत्र पत्रकारिता के आदर्श मापदण्डों को बनाये रखते हुए पत्रकारिता के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा, नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, कांग्रेस नेता राजपाल खरोला, समाचार पत्र के वैभव सकलानी, श्रेया बक्शी, गौरव रावल, जगमोहन सकलानी आदि उपस्थित थे।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More