देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में रिस्पना नदी पर बलवीर रोड़ पर राजीव नगर के पास 183 लाख रूपए की लागत से बने 56 मीटर आरसीसी सेतु का लोकार्पण किया। इससे अपर राजीव नगर, बलवीर रोड़, मोहनी रोड़, भगत सिंह कालोनी, संजय कालोनी लाभान्वित होंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2022 तक हर गरीब के पास अपना पक्का मकान हो। इसके लिए उŸाराखण्ड जन आवास योजना प्रारम्भ की गई है जिसमें 35 हजार आवास बनाए जा रहे हैं। मलिन बस्तियों के नियमितिकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। अगले एक वर्ष में सभी मलिनबस्ती वासियों को मालिकाना हक दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत मलिन बस्ती नियमितिकरण में विधायक राजकुमार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मलिन बस्तियों के विकास के लिए अगले तीन वर्षों में 400 करोड़ रूपए व्यय किए जाएंगे।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक राजकुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।